Romantic Love SAD Shayari in Hindi, Bewafa Shayari, Dosti Friendship Shayari, Sharabi
ना तो मुझे इश्क़ हुआ ना ही मौत आई
ये अधूरी सी ज़िन्दगी जाने कहाँ लाई
जाने क्यों सिसक सिसक कर कट रही ज़िन्दगी
मेरे नसीब में कैसी अँधेरी रात आई
जाने क्यों दर्द सा हो रहा इश्क़ हुआ ही नहीं
कैसे जी रहे ज़िन्दगी समझ न बात आई
इश्क़ हुआ है जब से सब बदल ही गया
गर नहीं हुआ क्यों अश्कों की क्यों बरसात आई
लगता है तुझको मेरे दर्द का अंदाज़ा नहीं
क्यों मेरे नसीब में साथ तेरे न मुलाकात आई
आओ कत्ल कर दो मेरी मचलती सी हसरतें
होंठ सिल लिए न कभी लब पर तेरी बात आई...
-----------
हमारे पास तो सिर्फ...,
तेरी यादे 💕 है.....
जिंदगी तो उसे मुबारक हो,
जिसके पास तू है...
--------
बड़ा अजीब बंधन होता है मोहब्बत का..
💞मिल जाती है तो बातें लम्बी होती हैं...
और बिछड जाए तो यादें लम्बी होती हैं...💞
-----------
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नही होती
-----------
चेहरों की मुस्कान बता रहीं हैं
थकने सी लगने लगी थी जो रफ्तार जिंदगीं की
अब वो फिर से लुत्फ उठा रही है 👍
-----------
दुआ लगती ही उनको है
जो हमारे लिये जिंदा होते हैं
बाकी तो लोग दुनिया सिर्फ "होते" है
-----------
मेरे सारे जज्बात बस शायरी में सिमट के रह गए
.तुझे मालूम ही नही हम तुझसे क्या क्या कह गए..
-----------
देखना.....हम भी 'खुद' को बदल लेंगे एक दिन.....!!
कि लोग 'तरस' जायेंगे.....हमें 'पहले' जैसा देखने के लिए.....!!!!!
-----------
बिकती है ना ख़ुशी कहीं ना कहीं गम बिकता है,
लोग गलतफहमी में हैं कि शायद कहीं मरहम बिकता है
--------
अकसर वही रिश्ता लाजवाब होता है,
जो जमाने से नहीं,
जज्बातों से जन्मा होता है
----------
आज खुदा ने फिर पूछा;
तेरा हँसता चेहरा उदास क्यों है;
तेरी आँखों में प्यास क्यों है;
जिसके पास तेरे लिए वक़्त नहीं है;
वही तेरे लिए खास क्यों है!
----------
कदमों की दूरी से दिलों के फांसले नहीं बढ़ते;
दूर होने से एहसास नहीं मरते;
कुछ कदमों का फांसला ही सही हमारे बीच;
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।
🎼🌑😊
----------
जो जितना दूर होता है नज़रों से,
उतना ही वो दिल के पास होता है,
मुश्किल से भी जिसकी एक झलक देखने को ना मिले,
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है|
💀👽🎼🌑😊
----------
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती ।।
तो न खुदा होता कोई और न इबादत होती ।।
----------
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की……!!
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है…!!
----------
❤कहाँ मिलता है.
कभी कोई समझने वाला,
जो भी मिलता है,
समझा के चला जाता है
----------
सुनो,,,💕
भरी महफ़िल में इश्क़ का जिक्र हुआ...
हमने तो सिर्फ़ आप की ओर देखा ,,
और लोग वाह वाह कहने लगे,,,,💕
.
----------
बड़ा अजीब बंधन होता है मोहब्बत का..💞
मिल जाती है तो बातें लम्बी होती हैं...
और बिछड जाए तो यादें लम्बी होती हैं...💞
----------
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नही होती
----------
उम्र भर क़ी बात बिगड़ी ,
एक जरा सी बात पे
एक लम्हा ज़िंदगी भर की कमाई खा गया
----------
एक तो मेरी चाहत और दुसरा इश्क का बुखार...
शहर का तापमान 50डिग्री ना हो तो क्या हो..🌹
----------
यूँ तो मुझे बदनामी अपनी अच्छी नही लगती.,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें तो बुरा नही लगता..।।
----------
जैसा दर्द हो वैसा मंज़र होता है,
मौसम तो इंसान के अन्दर होता है;
कितनी झूठी हँसी दिखा लो चेहरे पर,
असली दर्द तो आँख के अन्दर होता है.....
----------
चेहरों की मुस्कान बता रहीं हैं
थकने सी लगने लगी थी जो रफ्तार जिंदगीं की
अब वो फिर से लुत्फ उठा रही है 👍
----------
दुआ लगती ही उनको है
जो हमारे लिये जिंदा होते हैं
बाकी तो लोग दुनिया सिर्फ "होते" है
----------
कभी ख्वाहिश भी थी, और शायद जज्बा भी,
अब तो बस खामोशी सी है और शायद इन्तज़ार भी नही.
----------
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती ..
----------
मैंने कब कहा मुझे गुलाब दे या फिर मोहब्बत से नवाज दे
आज बहुत उदास है दिल मेरा गैर बनके ही सही तू मुझे आवाज़ दे
----------
🌺 रात सारी तड़पते रहेंगे हम अब,
आज फिर ख़त तेरे पढ़ लिए शाम को..!!🌺
----------
🌺 इसमें कोई शक नही, तुम ख्यालों में हो।
पर तेरा मेरा मिलना, अब भी सवालों में है॥🌺
----------
🌺 सजा ये है की बंजर जमीन हूँ अब,
जुर्म ये है कि बारिशों से इश्क किया मैंने
----------
🌺 तुम्हारी यह मुस्कुराहटें,
खुशियों की जैसे आहटें !🌺
----------
कुरबान हो जाऊ उस दर्द पे,
जिसका इलाज सिर्फ तुम हो !!
----------
जो इस दुनियाँ में नहीं मिलते,
वो फिर किस दुनियाँ में मिलेंगे जनाब...
बस यही सोचकर रब ने एक दुनियाँ बनायी,
जिसे कहते हैं ख्वाब।🌹🍫
----------
चांद को कभी ना अकेला पाओगे आगोश मे सितारे
मिल ही जायेंगे ,कभी तनहा हो तो आंखे बंद करना
अनजाने चहरो मे भी हमे अपने पास पाओगें.
----------
महसूस कर रहा हूँ,मैं अकेला हूँ ।
कोई तो पास आके कह दे,मैं तेरा हूँ...❤🌹
----------
बोला ना तेरे बिना जी नहीँ सकते हम
इसी बात का फायदा उठाते हो न तुम...✍
----------
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
ऐसा लगता है भूल रहा है कोई मुझे धीरे धीरे..
----------
बड़ी तब्दीलिया लाया हूँ अपने आप मे लेकिन,
बस तुमको याद करने की वो आदत अब भी है..
----------
सुबह मेरी खुद ब खुद गुलाबी हो जाती है,,,
जब मेरे जागने से पहले तुम्हारे ख्याल जाग जाते हैं..!!
----------
: मेरे सारे जज्बात बस शायरी में सिमट के रह गए
तुझे मालूम ही नही हम तुझसे क्या क्या कह गए..
----------
देखना.....हम भी 'खुद' को बदल लेंगे एक दिन.....!!
कि लोग 'तरस' जायेंगे.....
हमें 'पहले' जैसा देखने के लिए.....!!!!!
----------
: 🌹🌹"किसी की 'तारीफ' करने के लिए जिगर चाहिए,
'बुराई' तो बिना हुनर के किसी की भी की जा सकती है।"🌹🌹👏👏
----------
: मेरे एक दोस्त ने पूछा --
"क्या है, परिवर्तन की परिभाषा..??"
मैंने कहा --
"जो कभी बादलों की गरज से डर कर,
लिपट जाती थी मुझसे....
आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा
गरजती है..!!"
😜😜😜😜
----------
*सुखी जीवन का आसान रास्ता ये है की "सबको हराने" की जगह "सबको जीतने" की कोशिश करो!*
*लोगो पे हँसने की जगह लोगो के साथ हँसो!!*
🙏🏼🌹 *🌹 🙏🏼
----------
ज़रूरी नहीं की हर वक्त लबों पर खुदा का नाम आये ,
वो लम्हा भी इबादत का होत हे जब कोई किसी के काम आये ।
----------
सफ़र में चलता रहा मैं बगैर रास्ते के,
तेरे वजूद की ख़ुशबू ही मेरी मंजिल थी!
----------
""हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो""
----------
जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिये होना जरूरी होता है..
----------
लोगोँ ने "हममे' इतनी" कमिया" निकाल दी कि अब खुबियों के सिवाय हमारे पास कुछ बचा ही नहीं यारो
----------
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी,
फिर वही इश्क, फिर
वही तुम.🌹❣❤
----------
जरूरी तो नहीं जो #
खुशी दे ऊनसे #
प्यार हो .... अक्सर #
सच्ची मोहब्बत दिल #
तोड़ने वालो से हि होती है..ं
----------
मेरे दिल में चुभती है आज भी वो बात,
तूने किसी और के लिये मेरा दिल तोड़ दिया है...
----------
: ❣❣जरुरत पड़े तो दिल💖 से याद करना😌 👉🏻👩🏻
किसी और के दिल💖 में होंगे तो🙇🏻 भी चले आयेंगे...🏃🏿तेरे लिए..!!❣❣
❤ℓσνє вσу❤
----------
चलो आज फिर दिखावा करते हैं........
तुम पूछो "कैसे हो"??
मैं बोलूं "सब ठीक"
----------
तुम मुझे इक बार पढ़ लेना
किताबों की तरह...
शब्द मेरे सब मुहब्बत की
तरह हो जायेंगे...
----------
काश मैं ऐसी गजल लिखूं तेरी याद में…..
तेरी शक्ल दिखाई दे हर अल्फाज में…..
----------
💐 क्या कहूँ मैं कहने को शब्द नहीं मिल रहे,
चलो आज खामोशी ही महसूस कर लो…!!💐
----------
👀 कोई चादर वफ़ा नहीं करती
वक़्त जब खींच-तान करता है…..👀👌
----------
: 🌺 “तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नही पड़ता ऐ दिल,,,,.
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो वो अक्सर बेदर्द हुआ करते हैं…।”🌺
----------
💐 सब कहते है हम खाली बैठे है,
उन्हें क्या खबर क्या समेटे बैठे है !!💐
----------
🌺 रिवाज तो यही हे दुनिया का मिल जाना और बिछड जाना,
तुम से ये कैसा रिशता है ना मिलते हो ना बिछडते हो|🌺
----------
ये किस मोड़ पर, तुम्हे बिछड़ने की सूझी,
मुद्दतों बाद तो संवरने लगे थे….हम…!!!🌺
----------
मुझे कुछ भी नहीं कहना,
बस इतनी गुजारिश है,
मुझे तुम उतने ही मिल जाओ, जितने याद आते हो...
----------
: 🌺🌺नजर अंदाज करने कि कुछ तो वजह बताई होती,
अब में कहाँ कहाँ खुद में बुराई ढूँढू …!🌺🌺
----------
: 🍀🍀मुलाकातें जरूरी नही मुहब्बत में
मीरा जैसा पवित्र प्रेम तो रूह से किया जाता है🍀🍀
----------
: 🌺🌺कमाल करता है ऐ दिल तू भी…
उसे फुरसत नहीं और तुझे चैन नहीं…🌺🌺
----------
🌺छोङ दिया है हमने बिनावजह तंग करना,
जब कोई हमे अपना समझता ही नही है तो उस को अपनी याद दिला करके क्या करना..!🌺😏
----------
🍀🍀🍀🍀🍀🍀हालात कह रहे है अब वो याद नहीं करेंगे।
उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतज़ार कर।🍀🍀🍀🍀🍀🍀
----------
💕 कितने ही अल्फ़ाज़ लिख दूं मगर लफ़्ज़ों में निखार तो तभी आता हैं...
जब आप दिल से "उफ़्फ़" करते हो 💞
----------
याद रहेगा ये दौर-ऐ-हयात हमको जनाब...🌹🌹
क्या तरसे हैं ज़िन्दगी में एक शख्स के लिये....!!!
🌹🌹🌹🌹
----------
❤🌹
घुट घुट के जीता रहे फ़रियाद न करे,
लाएँ कहाँ से, ऐसा दिल तुम्हें याद न करे...🌹❤
----------
वाह मौसम.....
तेरी वफ़ा पे आज दिल खुश हो गया😊याद-ए-यार मुझे आई और बरस तू पड़ा😒😍💖
----------
🌷🌷🌷🌷
माना सारी गलतियाँ मेरी,
सारे कसूर मेरे
सारी कमियां मुझमें,
सारे दोष भी मेरे
मगर तुम तो अच्छे हो न,
याद ही कर लिया करो..🌷🌷
----------
🌹🌹
चल तुझे दिखा दूँ
अपने दिल की वीरान गलीयाँ ....
शायद तुझे तरस आ जाए
मेरी उदास ज़िन्दगी पर .....
🌹🌹
🙏
----------
🍀🍀मुलाकातें जरूरी नही
मुहब्बत में
मीरा जैसा पवित्र प्रेम
तो रूह से किया जाता है🍀🍀
----------
यूँ तो मुझे बदनामी अपनी अच्छी नही लगती.,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें तो बुरा नही लगता..।।
----------
उधेड़ देता है जमाना जब ज़ज्बात मेरे....
मैं उन्हें कलम से रफ़ू कर लेता हूँ.....
----------
तुम्हारा यूँ , छुप-छुप कर हमें पढ़ना...
उफ्फ़.....
अच्छा लगता हैं !!!
----------
ऐसे कुछ दिन भी मेरी जिंदगी में आए हैं |
आंखें जब रोती रहीं और होंठ मुस्कराए हैं ||
----------
राधे".... के नाम का अंदाज बहुत है निराला.... लिया जिसने यह नाम......,राधे ने उसके हर दुख को है टाला.... राधे नाम की महिमा है बहुत भारी क्योंकि....राधे के नाम से जुड़ा है *श्री बांके बिहारी*
----------
🍁🌺🍀यूँ ना कहो,,,कि ये किस्मत की बात है...मुझे ऊपर उठाने में,,,"राधे" सब तेरा ही तो हाथ है...❥ Զเधे-Զเधे ❥
----------
"मेरे कान्हा"
बसा लो हमें भी वृन्दावन धाम मे।
डूब जाने दो हमें भी रस भरे हमाम मे।
जी लेंगे कुछ दिन हम भी।
तंग आ गए है ये बनावटी ऐशो आराम में।
----------
पत्थर में खुदा है, पत्थर खुदा नहीं, खुदा दिल में ही है, कोई गुमशुदा नहीं ।
गौर कर इसे विरानों में ढूँढने वाले, तू ही जुदा है उससे वो तुझसे जुदा नहीं.
----------
यह नकाब की दुनिया, नाटकों की बस्ती है।
हर खुशी के पर्दे पर पीर ही सिसकती है ।
जिंदगी बनावट का एक हसीन मेला है ।
कल भी मन अकेला था आज भी अकेला है ।
----------
*मेरी हैसीयत से ज्यादा मेरी थाली मे तूने परोसा है.*
*तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है..*
*एक बात तो पक्की है की...*
*छीन कर खानेवालों का कभी पेट नहीं भरता*
*और बाँट कर*
*खानेवाला कभी भूखा नहीं मरता...!!!*
🌻🌻OM SAI RAM 2 ALL🌻🌻
----------
सूखे पत्तो की तरह बिखरा हुआ था मै,,
किसी ने बड़े प्यार से समेटा, और फिर आग लगा दी..!
----------
मेरा शहर आज बहुत उबल रहा है,
प्रचंड गर्मी से मचल रहा है,
प्रकृति थोड़ा तो रहम कर ...
यहाँ बिना छत के भी कोई पल रहा है।
----------
आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हैं हम
----------
लफ्ज़ जब बरसते हैं बन कर बूँदें...
मौसम कोई भी हो मन भीग ही जाता है...
----------
एक तो मेरी चाहत और दुसरा इश्क का बुखार...
शहर का तापमान 50डिग्री ना हो तो क्या हो..🌹
----------
हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से,
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में.....
----------
भूलना भुलाना दिमाग का काम है.....
तुम तो दिल में रहते हो बेफिक्र रहो !!!!
----------
📖औरो की तरह हम नही लिखते है डायरियां..!!📒
बस याद तुम्हारी आती है और बन जाती है शायरियाँ..!!📕
----------
👀 कहाँ मिलता है कभी कोई समझने वाला ,
जो भी मिलता है समझा के चला जाता है …👀
----------
मुद्दत हो गयी, कोई शख्स तो अब ऐसा मिले..
बाहर से जो दिखता हो, अन्दर भी वैसा मिले..
----------
उस शख्स को ढूंढने आईने तक गया था मैं भी
अजीब सी शख्सियत से मुलाकात हो गई
----------
: मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूँ,
मुझे गैर कहने वाले – तेरी बात में दम है…!!!
----------
💐 मौत आएं तो दिन बदले शायद,,,,
जिंदगी ने तो मार ही डाला है…😜
----------
_उलझते-सुलझते हुए ज़िन्दगी के ये लम्हें,_*
*_और खुशबू बिखेरता हुआ तेरा महकता सा ख़्याल_*
💕💕
----------
मेरी गुमशुदी की जब तलाशी हुई...
मैं बरामद हुआ उनके ही ख्यालों में...
----------
मिट जाते है वो औरों को मिटाने वाले ...
लाश कहा रोती है ,
रोते हैं जलाने वाले....
----------
जरूरी नहीं की कुछ तोडने के लिए पत्थर ही मारा जाये.
लहजा बदलकर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है
----------
📝खतों से मीलों सफर करते थे जज़्बात कभी,
अब घंटों बातें करके भी दिल♥ नहीं मिलते...!
----------
: मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी ,
बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया....!!!!💕
----------
मत कर कोशिशे मेरे अजीज मेरे दर्द को समझने की ...
तू इश्क कर , फिर चोट खा ,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की.,.........
----------
काश यादे भी रेत की तरह होती...!!!💝💝
मुठ्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते...!!!💞💞
----------
: 🌹गज़ब की धुप है शहर में फिर भी पता नहीं,
लोगों के दिल यहां क्यों नहीं पिघलते..🌹
----------
देखना एक दिन बदल ही जाऊगा पूरी तरह मैं भी...
तुम्हारे लिए न सही लेकिन तुम्हारी वजह से ही सही...
----------
मुझसे दोस्त तक नहीं बदले जाते, लाख दूरी होने पर,
और,यहाँ लोगों के भगवान बदल जाते हैं, एक मुराद, पूरी ना होने पर...✍”॥
----------
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह. .
मगर खामोश रहता हूँ , अपनी तकदीर की तरह. .
----------
: मत दे दुआ किसी को
अपनी उमर लगने की,
यहाँ ऐसे भी लोग है
जो तेरे लिए जिन्दा हैं !!
❤❤
----------
सरल बनो, स्मार्ट नहीं 😎
क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है,
सैमसंग ने नहीं | 🙂
----------
: जरूरी नहीं जो गोरा हो वही मन का काला होता है कुछ लोग तन ओर मन दोनों से काले कोयले जेसे होते हे ये भगवान किसी किसी को हुनर देता है😜😜😜😜🎼🌑
----------
मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है...
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे...
-----------
खुदा भी ना जाने कितने प्यारे रिश्ते बना देता है,
जिनको हम जानते तक नहीं उनको भी जान से प्यारा बना देता है !!
-----------
सब कुछ है पर कमी सी है
ज़िंदगी कुछ कँही थमी सी है
वक्त ने कहा चल मेरे साथ
मेरे में सब कुछ बनी सी है
पर क्या करें तकदीर में कुछ कमी सी है
-----------
गालिब ने भी क्या खूब लिखा है...
दोस्तों के साथ जी लेने का
मौका दे दे ऐ खुदा...
तेरे साथ तो मरने के बाद भी
रह लेंगें ।....
-----------
यूँ असर डाला है
मतलब'परस्ती ने दुनियाँ पर
कि
हाल भी पूछो तो
लोग समझते हैं,
कोई काम होगा !
-----------
ख़ुशी कहा हम तो "गम" चाहते है,__ ख़ुशी उन्हे दे दो जिन्हें "हम" चाहते हे.__
-----------
कुछ लोग जिंदगी मे इस कदर शामिल हो जाते हैं;
अगर भूलना चाहो तो और याद आते हैं;
बस जाते हैं वो दिल में इस कदर;
कि आंखे बंद करो तो सामने नजर आते हैं।
-----------
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
-----------
मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख,तेरे साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी।
-----------
काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों
की तरह,
ना वक़्त देखो, ना बहाना, बस चले आओ..🌹❤
-----------
कसूरवार किसी और को क्यों ठहराये,
गलती तो अपनी है !
जिंदगी बे कद्रों को सौंप दी
और
मोहब्बत लापरवाहों से कर बैठे....!!
-----------
लोग पूछते हैं कौन सी दुनिया में जीते हो,
हमने भी कहं दिया, मोहब्बत में दुनिया कहाँ नजर आती हैं....😍
-----------
तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम,
थक कर मुस्कुरा देता हूँ, मैं जब रो नहीं पाता!😌
-----------
याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,
आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए,
आपकी तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगी,
क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी!!!
-----------
कब दोगे ‘रिहाई’ मुझे इन यादोँ की ‘कैद’ से..
ऐँ ‘इश्क.. अपने ‘जुल्म’ देख.. मेरी ‘उम्र’ देख….
-----------
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो..
-----------
👉🏻मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग
👉🏻हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता.
-----------
सुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत कर्ज ली थी जिससे !!
-----------
कुछ लोगों को क्या खूब खुशियाँ मिलती है,
प्यासे को पानी तक नहीं और समुन्दर में नदियाँ मिलती है !!
-----------
गर्मी का आलम इस कदर है गालिब कि
"वो निकली थी घर से कैटरीना बन कर ,
लौटी है वापस मिशेल ओबामा बनकर" 😂😂
-----------
Bahut Khoob
ReplyDeleteWaah very nice
ReplyDelete