Wednesday, 2 March 2016

Romance, Love and Pyar SMS Romantic Shyari

Romance, Love and Pyar SMS Romantic Shayari

Romance, Love and Pyar SMS Romantic Shayari-

मेरे इश्क का जुनूँ,
रक्स करता है फिजाओं में,
तेरे फ़रेब मसलते हैं मुझे
मेरे ही ग़म की छाँव में,
हर साँस से उलझती है
हर लम्हा ज़िन्दगी की, 
लिपटती जाती है देखो
उम्र की ज़ंजीर पाँव में,
ये पागलपन मेरा,
बरामद करवाएगा मुझे,
कब तक छुपूँगी कहो 
सदियों की गुफाओं में,
आंधियाँ मुझसे अब भी 
दुश्मनी निभातीं हैं,
फिर भी बनाऊँगी मैं
एक नशेमन हवाओं में..

--------

 चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
    कम बोलो पर सब कुछ बता दो
   ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
      यही राज है जिन्दगी का
    जियो और जीना सिखा दो"

---------

कभी देख लो तुम भी कशिश से ...
हर बार मैं ही पुकारूँ ये शर्त तो नहीँ थी !!
---------

कोरा कागज था मैं रंग तुम्हीं ने भरा है
अबोध था मैं बोधित्व तुम्हीं ने भरा है 

------

भूला था बचपन, फिर से याद करा है 
दिल क्यूं करता है जिद यहां आने की बार बार,
ए ग्रुप बता! ये तूने यहां क्या धरा है

--

चाँद की चाँदनी सूरज की रोशनी सलामत है 
उदास दिल है, ये फक़त वक्त की नजाकत है 

----

शामें जवां, रातें आबाद, दिनों में वही चहल पहल होगी
ये वक्त की चाल है अभी, जीत आखिर दिलों की होगी

----

अल्फाजों ने भी बेशक खेल खेला होगा 
शेरों ने भी एसा कब झेला होगा 
इम्तिहां की हद कुछ और बाकी है अभी 
सवाल बनेगें जवाब ओ जवाब खुद सवाल,
मसअला सुलझ जायेगा तभी


---

नगद या उधार जैसे मिले 
इश्क मुझसे है ऱूठा रूठा
ये बता वो मुझे कैसे मिले a

---


खामोश हो तेरे लब तो भी अंदाजा लगा लेता हूं 
अल्फाज जो तेरे सुने तो दिल बेकाबू  हो गया a


------

सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं 
मगर ये कब कहा मैंने के मुझे प्यास नहीं

---

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं !
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या !
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !

-----

“सिलसिला खत्म क्यों करना...जारी रहने दो...,
इश्क़ में बाक़ी थोड़ी बहुत उधारी भी रहने दो...।

---

मत छीन अपना नाम मेरे लब से इस तरह...  
इस बेनाम जिन्दगी में तेरा नाम ही तो है

-------

काश आँसुओ के साथ यादें भी बह जाती,
तो एक दिन तसल्ली से बैठ कर रो लेते।

---------

रख दी गयी कायनात हमारे क़दमों में;
मगर हमने तुम्हारी यादों का सौदा नहीं किया।

---------

तुम्हें सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,
तुम्हें लिखा तो हर अल्फ़ाज महकता पाया।


1 comment: